Chhatarpur News: मध्य प्रदेश के छतरपुर में पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी को लेकर ज्ञापन देने आई भीड़ ने बुधवार को हिंसा की. थाने पर पथराव में थाना प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए.
पुलिस-प्रशासन ने इस मामले को सख्ती से लेते हुए बुलडोजर की कार्रवाई की. हिंसा के आरोपी पूर्व सदर मोहम्मद हाजी अली के आलीशान बंगले पर बुलडोजर चलाया गया है. आरोप है कि थाने पर पथराव कर रही भीड़ का नेतृत्व पूर्व सदर कर रहे थे. पुलिस ने इस मामले में 50 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की है. साथ ही 200 अज्ञात लोगों को भी आरोपी बनाया गया है.
मामला बुधवार का है. छतरपुर के अंजुमन इस्लामिया कमेटी के सदर के नेतृत्व में तमाम मुस्लिम समुदाय के लोग सिटी कोतवाली थाने पहुंचे. वहां महाराष्ट्र के अहमदनगर में पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के बारे में रामगिरी महाराज की आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में ज्ञापन सौंपा गया और प्रदर्शन किया गया. मुस्लिम समुदाय कार्रवाई और तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहा था. आवेदन में लिखा था कि 15 अगस्त को अहमदनगर में रामगिरी महाराज ने पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की.
यह भी पढ़िए MP News: छह सिलेंडर राजसात करने के आदेश
उनकी पत्नी के खिलाफ आपत्तिजनक और अपमानजनक शब्दों का प्रयोग कर हमारी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई गई है. रामगिरी महाराज के भाषण को छतरपुर के मोहम्मद इरफान और मोहम्मद अरशद ने फेसबुक पर देखा और सुना. इससे उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है. आवेदन में रामगिरी महाराज पर भारतीय दंड संहिता की धारा 196, 197 (1), 299, 353 (2) और 152 के तहत गंभीर अपराध का आरोप लगाया गया और उनकी तत्काल गिरफ्तारी की मांग की गई.
दोस्तों आपके लिए एक जानकारी है अगर आप भी भारत के नागरिक हैं तो आपको हमारे Whatsapp Channel से जरूर जुड़ना चाहिए क्योंकि भारत की जितनी भी लेटेस्ट न्यूज़ , सरकारी नौकरी या कोई अन्य नौकरी या किसी भी प्रकार की सरकारी योजना है किसी भी प्रकार का अपडेट आपको Whatsapp Channel के माध्यम से आसान भाषा में दिया जाता है और वेबसाइट के माध्यम से भी दिया जाता है तो आप चाहें तो नीचे दिए गए लिंक के जरिए से जुड़ सकते हैं।
साथ ही चेतावनी दी गई कि ऐसा नहीं करने पर महाराष्ट्र समेत मध्य प्रदेश में शांति भंग होने की आशंका है. बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग कोतवाली थाने पहुंचे और घेराव किया. तभी भीड़ अचानक हिंसक हो गई. कुछ लोगों ने कोतवाली थाने और पुलिसकर्मियों पर पथराव किया। इस घटना में कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद कुजूर समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। थाने के वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए।