स्टेट बार के वाईस चेयरमेन सैनी ने रजिस्ट्रार व एसपी को भेजा पत्र
Jabalpur News: प्रदेश के सवा लाख वकीलों की सर्वोच्च संस्था एमपी स्टेट बार काउंसिल के वाईस चेयरमेन व जिला बार एसोसिएशन, जबलपुर पूर्व अध्यक्ष आरके सिंह सैनी ने जिला न्यायालय परिसर की सुरक्षा व्यवस्था पर चिंता जाहिर की है।
उन्होंने इस संबंध में रजिस्ट्रार व पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजकर मांग की है कि न्यायालय परिसर में अवांछित तत्वें का प्रवेश पूर्णत: प्रतिबंधित हो। जिससे सुरक्षा व्यवस्था भी सही रहेगी, साथ ही न्यायालय परिसर भी स्वच्छ रहेगा।
यह भी पढ़िए Bhopal News: मध्यप्रदेश में 12 आईएएस के तबादले
सैनी ने अपने पत्र में कहा है कि वर्तमान में जिला न्यायालय जबलपुर में सुरक्षा व्यवस्था काफी सामान्य है। सैंकड़ों पक्षकारों के साथ ऐसे लोग भी उनके साथ न्यायालय में प्रवेश करते हैं, जिनका न्यायालय में कोई काम नहीं रहता है। वो सिर्फ गवाहों को न्यायालय परिसर में गवाही बदलने का दबाव बनाते हैं तथा उनके साथ मारपीट करते हैं। जिला न्यायालय जबलपुर के गेट नंबर-दो, तीन एवं चार पर बैठी पुलिस मूक दर्शक बनी रहती है।
दोस्तों आपके लिए एक जानकारी है अगर आप भी भारत के नागरिक हैं तो आपको हमारे Whatsapp Channel से जरूर जुड़ना चाहिए क्योंकि भारत की जितनी भी लेटेस्ट न्यूज़ , सरकारी नौकरी या कोई अन्य नौकरी या किसी भी प्रकार की सरकारी योजना है किसी भी प्रकार का अपडेट आपको Whatsapp Channel के माध्यम से आसान भाषा में दिया जाता है और वेबसाइट के माध्यम से भी दिया जाता है तो आप चाहें तो नीचे दिए गए लिंक के जरिए से जुड़ सकते हैं।
वह कभी भी न तो गेटों पर चैकिंग करती है और न ही न्यायालय परिसर में घूमती है। लिहाजा, जिस तरह हाई कोर्ट में पुलिस द्वारा किसी भी पक्षकार के न्यायालय परिसर में प्रवेश करने के पहले जांच होती है, वैसी ही व्यवस्था जिला न्यायालय जबलपुर में भी की जाए। केवल उन्हीं पक्षकारों को न्यायालय में प्रवेश दिया जाए। जिनका न्यायालय में काम है एवं अवांछित तत्वों को न्यायालय परिसर में जाने से रोका जाए। इससे गवाह किसी रोक टोक के अपनी गवाही देगें व न्यायालय परिसर की साफ-सफाई में भी सुधार होगा।