MP News: चोर सुबह तक चोरी किए गए सामान की तलाश करते रहे और जब उन्हें कुछ नहीं मिला तो उन्होंने घर का पूरा सामान जमीन पर फेंक दिया।
तभी सामने रहने वाले एक परिवार की नजर उन पर पड़ गई और चोर भाग गए। जानकारी के अनुसार सरिता देवी भारतीय स्टेट बैंक में पदस्थ थीं। कुछ समय पहले रिटायरमेंट के बाद वे अपनी बेटी के पास इंदौर रहने चली गईं और अपने साथ नकदी, जेवर व अन्य सामान ले गईं। इस मकान में वे कुछ ही सामान छोड़ गई थीं। मकान पर ताला लगा था, जिसकी चाबियां उनके रिश्तेदार प्रवीण पंड्या के पास थीं।
सुबह 5 बजे सामने रहने वाले स्थानीय निवासी सुनील गौतम ने जब अपने मकान का गेट खोला तो बैंक कर्मचारी के गेट पर एलसीडी टीवी पड़ा था और वहां एक युवक खड़ा था। गौतम के आवाज लगाते ही गेट पर खड़ा युवक भाग गया और कमरे के अंदर मौजूद दूसरा युवक भी बाउंड्री फांदकर भाग गया।
यह भी पढ़िए MP news: चरित्र शंका के चलते पत्नी की हत्या, पति ने कुल्हाड़ी से काटा वार
इसके बाद प्रवीण पंड्या की नींद खुली और जब वह अंदर गए तो देखा कि घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। अंदाजा लगाया जा रहा है कि अज्ञात चोर रात को ताला तोड़कर घर में घुसे होंगे और पूरा घर खंगालने के बाद जब उन्हें नकदी समेत कोई जेवरात नहीं मिला तो उन्होंने घर का सामान जमीन पर फेंक दिया और सुबह भाग गए।
दोस्तों आपके लिए एक जानकारी है अगर आप भी भारत के नागरिक हैं तो आपको हमारे Whatsapp Channel से जरूर जुड़ना चाहिए क्योंकि भारत की जितनी भी लेटेस्ट न्यूज़ , सरकारी नौकरी या कोई अन्य नौकरी या किसी भी प्रकार की सरकारी योजना है किसी भी प्रकार का अपडेट आपको Whatsapp Channel के माध्यम से आसान भाषा में दिया जाता है और वेबसाइट के माध्यम से भी दिया जाता है तो आप चाहें तो नीचे दिए गए लिंक के जरिए से जुड़ सकते हैं।
घटना की जानकारी सविता दवे को दी गई, उन्होंने बताया कि घर में ऐसा कुछ भी नहीं था जिसे चोर चुरा सकें। सिर्फ अलमारी, सोफा और घरेलू सामान था, इसलिए उन्होंने पुलिस को आवेदन देने की बात कही है। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि सामने ही पुलिस लाइन है और चोर बेखौफ होकर लोगों के घरों में चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं। इससे पता चलता है कि चोरों में पुलिस का खौफ खत्म हो गया है। इससे पहले भी दो चोरी की वारदात हो चुकी हैं। एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी का कहना है कि वे जानकारी लेंगे और पुलिस पेट्रोलिंग भी लगातार की जाएगी।