इन्दौर आगजनी की चार अलग अलग घटनाओं में खाली प्लाट, टायर की दुकान और फोम फैक्ट्री में आग लग गई। भंवरकुआं थाना क्षेत्र में टॉवर चौराहा के पास स्थित मैकेनिक नगर में शादाब अहमद पिता जहीर अहमद की टायर पकाने की दुकान में लगी आग में वहां रखे 40 नगर पुराने टायर 2 मशीनें और केबल आदि जल गए। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों के अनुसार आग लगने का कारण अज्ञात है। वहीं बाणगंगा थाना क्षेत्र के सांवेर रोड़ पर मोरी बाबा आश्रम के पास खाली प्लाट पर लगी आग में वहां पड़ा कबाड़े का सामान पूरी तरह जलकर खाक हो गया। इसी तरह एरोड्रम थाना क्षेत्र के छोटा बांगड़दा में 24 कैरेट कॉलोनी के प्लाट पर पड़े सामान में आग लगने की सूचना पर पहुंची दमकल कर्मियों की टीम ने तुरंत आग पर काबू पा कालोनी में फैलने से रोकते बड़ा हादसा टाल दिया। उधर मल्हारगंज थाना क्षेत्र के रामबली नगर में फोम फैक्ट्री में लगी आग के कारण चारों तरफ धुआं फैल गया जिससे एक बारगी अफरातफरी का माहौल बन गया था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार फैक्ट्री से धुआं निकलता देख फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम को भी धुएं के कारण फैक्ट्री में अंदर जाने का रास्ता दिखाई नहीं दे रहा था। चारों तरफ धुआं फैल रहा था वहीं आग की लपटें दूर तक दिखाई दे रही थी। बड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि पास ही फोम के गद्दे का गोडाउन भी है अगर वो भी चपेट में आ जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था दमकल कर्मियों की सूझबूझ से उसे बचा लिया गया। आग लगने का कारण ज्ञात नहीं हो पाया है।