- अभी तक १ दर्जन से अधिक संस्थाओं ने सहयोग करने बढ़ाये कदम

अभी तक १ दर्जन से अधिक संस्थाओं ने सहयोग करने बढ़ाये कदम

स्वच्छता प्रतियोगिता में जबलपुर रचेगा कीर्तिमान : जबलपुर, (। नगर निगम द्वारा शहरी क्षेत्रों में भारत सरकार द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की स्वच्छता प्रतियोगिता स्वच्छता अभियान २०२४ में जबलपुर शहर को राष्ट्रीय स्तर पर पहुँचाने के लिए निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के द्वारा शहर में व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। जिसका असर शहर में दिखाई देने लगा है। निगमायुक्त श्रीमती यादव की पहल और सार्थक संवाद के परिणाम स्वरूप शहर को स्वच्छ रखने के लिए अब निगम प्रशासन के साथ शहर के सभी प्रमुख संस्थाएँ भी अपना एक कदम आगे बढ़ाकर सहयोग कर रहे हैं। निगमायुक्त की अपील के बाद अभी तक शहर के १

दर्जन से अधिक प्रतिष्ठित संस्थाओं के प्रतिनिधिगण स्वच्छता अभियान में भागीदारी कर शहर की तस्वीर बदलने में लगे हुए हैं। इसी कड़ी में अखिलेश मेहता, मेहता पेट्रोल पंप यादव कॉलोनी के द्वारा वॉल पेंटिंग, सुधीर दत्त, दत्त पेट्रोल पंप बिलहरी वॉल पेंटिंग, राजुल बिल्डर एकता चौक तिलहरी मार्केट, राजुल बिल्डर्स दिलीप मेहता, कचनार बिल्डर्स अरूण तिवारी एस.बी.आई. चौक से एकता चौक तक, मेसर्स जय कोऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी लिमिटेड ग्रेनेड चौक रामपुर से संभागीय कार्यालय ३ एवं ग्रेनेड चौक से गौरीघाट १ किलोमीटर तक, श्रीमती आरती जायसवाल पति राजेन्द्र जायसवाल द्वारा तीन पत्ती से बस स्टैण्ड तक, पवन कुर जैन द्वारा चुंगी नाका से ओमती नाला तक पाटन रोड़, साकर होम्स द्वारा दीनदयाल चौक से एस.बी.आई. चौक तक, रविकांत अग्रवाल एवं श्रीमती नूतन अग्रवाल ग्रेनाइट चौक से गौरीघाट तक, मेसर्स जसूजा इंटरप्राईजेज लिमिटेड द्वारा मेडिकल से अंधमूक चौराहा बाईपास तक, एवं मेसर्स परोहा डेव्लपर्स द्वारा स्टेट बैंक चौक से एकता चौक लेफ्ट साइड तक क्षेत्रों में सिटी ब्यूटिफिकेशन का कार्य स्वयं के व्यय से कराया गया है।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag