- गंभीर मरीजों का जीवन बचाने में सहायक होगी पीएम श्री एयर एंबुलेंस सेवा - डॉ. अभिजीत देशमुख भोपाल। भारतीय जनता पार्टी की सरकारों के लिए हर व्यक्ति का जीवन अनमोल है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने इसी को ध्यान में रखते हुए आयुष्मान भारत योजना शुरू की है, जिसके माध्यम से अब तक करोड़ों गरीबों को पांच लाख रुपये तक का मुफ्त उपचार उपलब्ध कराकर उनका जीवन बचाया जा चुका है। लोगों का जीवन बचाने के प्रयासों की श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए अब मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पीएम श्री एयर एंबुलेंस सेवा शुरू कर दी है, जो गंभीर और अशक्त मरीजों का जीवन बचाने में सहायक सिद्ध होगी। यह बात भारतीय जनता पार्टी के चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डॉ. अभिजीत देशमुख ने पीएम श्री एयर एंबुलेंस सेवा के शुभारंभ पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आभार जताते हुए कही। डॉ. अभिजीत देशमुख ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज जिस पीएम श्री एयर एंबुलेंस सेवा का शुभारंभ किया है, उसमें एक हेलीकॉप्टर और एक फिक्स्ड विंग एयरक्राफ्ट होगा। इन दोनों में ही आईसीयू स्तर के चिकित्सा उपकरण तथा विशेषज्ञ डॉक्टर एवं सहायक स्टाफ मौजूद रहेगा। सेवा का कमांड सेंटर भोपाल में होगा और प्रदेश का प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्र तथा जिला चिकित्सालय इससे जुड़ा रहेगा। आवश्यकता होने पर किसी भी गंभीर मरीज को इस सेवा के माध्यम से काफी कम समय में बड़े अस्पताल तक पहुंचाया जा सकेगा। डॉ. देशमुख ने कहा कि अत्यंत महंगी होने के कारण सिर्फ अमीर लोग ही अब तक एयर एंबुलेंस सेवा का लाभ ले पाते थे। लेकिन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के इस कदम से यह सेवा अब प्रदेश के आम नागरिकों को भी उपलब्ध होगी।