- महाशिवरात्रि पर केदारनाथ मेले में जुटेेंगे लाखों श्रद्धालु, भजन संध्या के साथ होगा भंडारा हिउस ने की महाशिवरात्रि पर्व पर केदारनाथधाम में तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था की मांग

महाशिवरात्रि पर केदारनाथ मेले में जुटेेंगे लाखों श्रद्धालु, भजन संध्या के साथ होगा भंडारा हिउस ने की महाशिवरात्रि पर्व पर केदारनाथधाम में तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था की मांग

गुना-। जिला मुख्यालय सहित अंचलभर में महाशिवरात्रि भव्यता के साथ मनाई जाएगी। इस मौके पर शहर से लगे मुहालपुर, गादेर सहित 30 किमी दूर केदारनाथ धाम, चांचौड़ा स्थित बाघबागेश्वर धाम पर विशाल मेले का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर केदारनाथ धाम सेवा समिति द्वारा 7 वें वर्ष विशाल भंडारा एवं भजन संध्या का आयोजन केदारनाथ धाम मंदिर महोदरा में किया जाएगा। वहीं शहर में भी जगह-जगह से शिव बारात पालकी निकाली जाएगी। इधर विराट हिन्दू उत्सव समिति के तहत प्राचीन स्थलों पर 8 मार्च को महाशिवरात्रि के अवसर पर लगने वाले मेलों की व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की मांग की है। हिउस प्रमुख कैलाश मंथन ने मध्यप्रदेश सरकार एवं प्रशासन से जिला मुख्यालय से 30 किमी दूर केदारनाथ धाम में लगने वाले महाशिवरात्रि मेले में व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की मांग करते हुए पहुंच मार्गों के दुरूस्तीकरण की मांग की है। कैलाश मंथन के मुताबिक गुना-ऊमरी, खेरीखता-केदारनाथ प्रमुख मार्ग एवं ऊमरी से केदारनाथ के शॉर्टकट मार्गों को शीघ्र अतिशीघ्र दुरूस्त किया जाए एवं सडक़ों पर हुए गड्डों को तत्काल भरा जाए। इन खस्ताहाल मार्गों के चलते क्षेत्र में लगातार वाहन दुर्घटनाओं का खतरा बना है। शिवरात्रि निकट होने के बावजूद पीडब्ल्यूडी एवं अन्य एजेंसियों ने अभी तक ध्यान नहीं दिया है। तीन दिवसीय मेले में करीब 3 लाख यात्रियों की पहुंचने की संभावना है। वहीं जंगली क्षेत्रों में बसे ग्रामों में बिजली की लगातार कटौती के चलते हादसे घटित हो सकते हैं। केदारनाथ मुख्यालय पर लगातार बिजली एवं पेयजल व्यवस्था की जाए। बसों, जीपों एवं अन्य यात्री वाहनों में यात्रियों से मनमाना किराया वसूली पर रोक लगाकर उचित किराया निर्धारण किया जाए। केदारनाथ मेले में ग्रामीण क्षेत्रों एवं अन्य जिलों से लाखों दर्शनार्थियों के लिए केरोसिन एवं अन्य खाद्य सामग्रियां उचित मूल्य पर आवंटित की जाने की मांग हिउस प्रमुख कैलाश मंथन ने की है। महाशिवरात्रि के दिन उमडऩे वाली भारी भीड़ की सुरक्षा व्यवस्था के लिए विशेष पुलिस फोर्स तैनाती के साथ भगवान केदारनाथ के मंदिर तक पहुंचने वाली संकरी धारी के मार्ग पर कुशल कमांडो, तैराकों को तैनात किया जाए। देखा जा रहा है कि भीड़भाड़ वाले मेलों में चूक होने पर बड़े हादसे का अंदेशा बना रहता है। जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन से सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग करते हुए कैलाश मंथन ने कहा कि केदारनाथ, मालपुर, बाघबाघेश्वर-चांचौड़ा सहित जिले के अन्य बड़े शिवमंदिरों एवं धर्मस्थलों पर भी सुरक्षा व्यवस्था के चाकचौबंद इंतजाम किए जाएं। हिउस ने केदारनाथ धाम एवं अन्य प्रमुख शिवालयों पर जुटने वाले लाखों श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो इसलिए प्रदेश सरकार, जिला प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था एवं समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं बिजली, पानी, साफ सफाई, सडक़ों की मरम्मत, यातायात आदि के निर्देश दिए जाने की मांग की है।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag