मंत्री विश्वास कैलाश सारंग नरेला विधानसभा में आयोजित कार्यक्रम में हुए सम्मिलित भोपाल । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को मध्य प्रदेश में 17,000 करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इसके तहत नरेला विधानसभा में भी अनेक विकास कार्यों की सौगात मिली है। सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग नरेला विधानसभा अंतर्गत करोंद चौराहे पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। कार्यक्रम के अंत में अपने उद्बोधन में मंत्री श्री सारंग ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में हर क्षेत्र में विकास के नये आयाम स्थापित हो रहे हैं, देश निरन्तर विकसित भारत बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। देश की जनता को मोदी सरकार की गारंटी पूरा भरोसा है जिससे निश्चित ही आगामी लोकसभा चुनाव में चार सौ पार का लक्ष्य पूरा होगा। केंद्र सरकार विकास और विरासत को एक साथ लेकर कर रही कार्य- श्री मोदी प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि मध्य प्रदेश में 9 दिन का विक्रमोत्सव शुरू होने वाला है। यह हमारी गौरवशाली विरासत और वर्तमान का उत्सव है। हमारी सरकार विरासत और विकास को कैसे एक साथ लेकर चलती है इसका प्रमाण उज्जैन में लगी वैदिक घड़ी भी है। ये भारत को विकसित बनाएगा। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की गारंटी पर देश को भरोसा है। 400 पार का नारा जनता ने दिया है। पहली बार ऐसा हो रहा है कि जनता अपनी प्रिय सरकार की फिर से वापसी चाहती है। जनता का यह भरोसा भाव विभोर करने वाला है। बीते 10 वर्षों में बढ़ी भारत की साख प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि बीते 10 वर्षों में पूरे विश्व में भारत की साख बहुत अधिक बढ़ी है। आज दुनिया के देश भारत के साथ दोस्ती करना पसंद करते हैं। कोई भी भारतीय आज विदेश जाता है, तो उसको बहुत सम्मान मिलता है। उन्होंने कहा कि भारत की इस बढ़ी हुई साख का सीधा लाभ निवेश में होता है, पर्यटन में होता है। आज अधिक से अधिक लोग भारत आना चाहते हैं। प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत बनने की दिशा में देश अग्रसर- श्री सारंग मंत्री श्री सारंग ने करोंद चौराहे पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र के रूप में स्थापित करने का संकल्प लिया है। इस संकल्प को सिद्ध करने की दिशा में देश के हर क्षेत्र में विकास के नवीन आयाम स्थापित किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस चहुंमुखी विकास की अवधारणा से प्रेरित होकर ही जनता पुनः केंद्र में प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में प्रचंड बहुमत के साथ केंद्र में सरकार बनाने का पूरा मन बना चुकी है। मंत्री श्री सारंग नरेला विधानसभा को मिली ये सौगातें प्रधानमंत्री श्री मोदी के वर्चुअल लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम के माध्यम से नरेला विधानसभा में भी रहवासियों को अनेकों सौगातें मिली हैं। इसमें जोन 17 वार्ड 75 एवं 76 बड़वई, ग्वाल बाबा, राज नगर गली नं. 2 एवं 3, कर्मा नगर, सत्यज्ञान, सुंदर नगर एवं गरीब नगर में सी. सी. सड़क, प्राचीन एवं ऐतिहासिक छोला हनुमान जी के मंदिर का जीर्णोद्धार एवं कोरीडोर का निर्माण कार्य, वार्ड 75 पवन होम्स से काशी विश्वनाथ मंदिर तक सी. सी. सड़क निर्माण, वार्ड 78, 79 सुपर स्टेट, कृष्णा नगर, जनता नगर फेस-2, कर्मा देवी मंदिर सी. सी. सड़क, एफसीआई गोदम से नवजीवन मुख्य मार्ग, शंकर नगर, छोला, दशहरा मैदान तक डामरीकरण सड़क निर्माण कार्य, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में नए भवन का निर्माण स्कूल बड़वई,वार्ड 75, संजीव नगर विवेकानंद पार्क वार्ड 75 जोन 17 में निर्माण एवं विकास कार्य, करोंद चौराहे के बस स्टाप का उन्नयन एवं विकास कार्य, जोन 12 में ओल्ड सुभाष नगर में ग्रीन बेल्ट का सौन्दर्याकरण कार्य, सुभाष नगर अन्डर ब्रिज के सौन्दर्याकरण, चेतक ब्रिज चौराहे का विकास कार्य, जोन क्र. 11 वार्ड क्र. 39, ऐशबाग स्टेडियम के पास मंड़ी एवं शेड व हाकर्स कॉर्नर का निर्माण कार्य, खुशीपुरा चांदबढ़ वार्ड 37 जोन 09 में शहरी स्वास्थ्य एवं कल्याण केंद्र का निर्माण एवं विकास कार्यों समेत अनेक विकास कार्यों की सौगात मिली है।