भिण्ड। ऊमरी कस्बे में लंबे से ट्रेफिक व्यवस्था, व्यापारियों द्वारा सड़क पर अतिक्रमण, सड़क पर वाहन खड़े कर सवारियां भरना, बीच सड़क पर हाथ ठेला लगाकर अवरुद्ध पैदा करना आदि समस्या मिल रही थी। जिसको व्यवस्थित कराने के लिए शनिवार को पुलिस बल के साथ थाना प्रभारी रविन्द्र शर्मा बाजार में निकले और भ्रमण के दौरान रोड पर खड़े वाहनों को रोड के नीचे व्यवस्थित खड़ा कराया, इसके साथ ही सड़क पर हाथ ठेले वालों को समझाईश देकर रोड के नीचे व्यवस्थित खड़ा करा , रोड पर यातायात को सुगम कराया गया, वहीं दुकानों के बाहर व्यापारीयो द्वारा अस्त-व्यस्त तरीके से रख दिए गए सामान को दुकान के अंदर कराया। भारी वाहन चालकों को कस्बे से गुजरते समय कम स्पीड से चलने की हिदायत दी, पालन न करने में चालानी कार्यवाही करने की बात कही। अंत में सभी व्यापारियों से तथा हाथ ठेले वालों से संवाद कर रोड पर सामान ना रखने तथा रोड पर हाथ ठेला न खड़ा करने हेतु सभी से अनुरोध किया गया। इस पर थानेदार ने कहा कि इस तरह के कार्यवाही आगे भी होती रहेगी अभी तो सिर्फ चेतावनी दी गई है और आगे चालान काटे जायेगे।