- बेटियों के प्रति सकारात्मक सोच रखे और महिला सम्मान को प्राथमिकता दी जाये

बेटियों के प्रति सकारात्मक सोच रखे और महिला सम्मान को प्राथमिकता दी जाये

मुरैना । राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन बेटी बचाओ-बेटी पढाओं के अंतर्गत 21 जनवरी 2024 राष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन मुख्य अतिथि महापौर नगर पालिक निगम मुरैना श्रीमती शारदा सोलंकी की अध्यक्षता में टाउन हॉल जीवाजीगंज मुरैना में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा किया गया। कार्यक्रम में संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास चंबल संभाग श्री डी.के. सिद्धार्थ, परियोजना अधिकारी मुरैना शहरी श्री मनीष सिंह, प्रशासक वन स्टॉप सेंटर श्रीमती अपूर्वा चौधरी, प्राचार्य शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई उ.मा. कन्या विद्यालय मुरैना,







 खेल विभाग के अधिकारी एवं संरक्षण अधिकारी श्री रविकांत दुबे तथा परियोजना मुरैना शहरी एवं ग्रामीण की समस्त पर्यवेक्षक, विभागीय कर्मचारी उपस्थित थे।कार्यक्रम में लगभग 600 किशोरी बालिकाओं द्वारा प्रतिभागिता की गयी। कार्यक्रम के शुभारंभ में अतिथियों द्वारा सरस्वती पूजन एवं कन्या पूजन (बेटियों की पूजा) किया गया। बेटी बचाओ-बेटी पढाओ के संबंध में संबंधित समस्त प्रतिभागियों को बेटा-बेटी में भेद न कर बेटियों को समानता से स्वीकार करने के लिये आग्रह किया। लैंगिक असमानता दूर हटाने हेतु जोर दिया गया।


ये भी जानिए...................

 संयुक्त संचालक श्री डी.के. सिद्वार्थ ने महिलाओं एवं बालिकाओं के कानूनों पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। बालिकाओं की शिक्षा, स्वास्थ्य, सम्मान एवं सुरक्षा विषय पर उपस्थित समस्त प्रतिभागियों को विस्तृत रूप से बताया गया एवं बालक, बालिकाओं के पोषण स्तर के संबंध में भेदभाव न हो, इसके संबंध में उपस्थित प्रतिभागियों से अपील की गयी कि वह अपने क्षेत्र के समस्त नागरिकों को महिला सम्मान एवं सुरक्षा हेतु जागरूक करने का हरसंभव प्रयास करें।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag