- खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए 2 करोड़ 30 लाख रुपए की लागत से बनेगा दीनदयाल स्टेडियम

खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए 2 करोड़ 30 लाख रुपए की लागत से बनेगा दीनदयाल स्टेडियम

 

क्षेत्र के भाजपा विधायक ने खिलाड़ियों के बीच पहुंचकर की घोषणा

भितरवार। भितरवार- करेरा रोड वार्ड क्रमांक 5 स्थित नगर का एकमात्र खेल मैदान पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेडियम ग्राउंड पिछले कई वर्षों से अपनी दुर्दशा का दंश झेल रहा था जिसके चलते नगर और क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए काफी परेशानी उठाना पड़ती थी जिसको लेकर विधानसभा चुनाव से पूर्व नगर के नौजवान युवाओं और खिलाड़ियों के द्वारा कई बार खेल मैदान को संवारने की मांग क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से की लेकिन पिछले 15 वर्षों के बाद भी दुर्दशा का शिकार हो रहा खेल मैदान खिलाड़ियों को खेलने लायक नहीं बन सका।

 

 

हालांकि पूर्व में भितरवार नगर परिषद अध्यक्ष बलदेव अग्रवाल द्वारा स्टेडियम ग्राउंड को संवारने के लिए शासन को राशि आवंटित करने के लिए प्रस्ताव भेजा गया था साथ ही उन्होंने नगर के नौजवान युवा खिलाड़ियों की मांग पर क्षेत्र के सांसद विवेक नारायण सेजवलकर से भी स्टेडियम को सर्व सुविधा युक्त बनाए जाने की मांग की थी। तो वही विधानसभा चुनाव से पूर्व क्षेत्र भ्रमण के दौरान भाजपा नेता मोहन सिंह राठौड़ को भी खिलाड़ियों के द्वारा खेल मैदान का निर्माण कराए जाने की मांग की थी जिस पर उन्होंने विधायक बनते ही स्टेडियम ग्राउंड  का निर्माण करने का आश्वासन दिया था।

    भितरवार नगर परिषद अध्यक्ष बलदेव अग्रवाल एवं नगर के नौजवान युवा खिलाड़ियों के आग्रह पर शनिवार की अल सुबह क्षेत्र के भाजपा विधायक मोहन सिंह राठौड़ नगर के एकमात्र खेल मैदान दीनदयाल स्टेडियम ग्राउंड में खिलाड़ियों के बीच पहुंचे और उन्होंने खिलाड़ियों के समक्ष घोषणा करते हुए कहा कि विधायक निधि से मिलने वाली राशि में से 2 करोड़ 30 लाख रुपए की लागत से स्टेडियम ग्राउंड को संवारने का कार्य जल्द ही शुरू कराया जाएगा जिसका प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है जल्द ही राशि मिलते ही स्टेडियम को

ये भी जानिए...........

- महिला सशक्तिकरण सप्ताह के अंतर्गत वन स्टॉप सेंटर धार पर महिलाओं के लिए कार्यशाला का आयोजन हुआ

संवारने का कार्य नगरीय निकाय के द्वारा किया जाएगा। वहीं उन्होंने कहा कि पिछले 15 वर्षों से जो क्षेत्र में पिछड़ा पन था उसे इन विगत 5 वर्षों में पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। नगरीय क्षेत्र हो या ग्रामीण क्षेत्र सभी जगह खेल प्रतिवाहों को निखारने और संवारने के लिए जहां भी खेल मैदान नहीं है वहां खेल मैदान विकसित कर खिलाड़ियों को आगे आने का मंच दिया जाएगा। इस दौरान वार्ड क्रमांक 2 के पार्षद गजब सिंह रावत, वोनी राजावत सहित अन्य नगर के नौजवान युवा खिलाड़ी मौजूद थे, जिन्होंने स्टेडियम ग्राउंड की घोषणा के बाद क्षेत्र के भाजपा विधायक मोहन सिंह राठौड़ का और निकाय अध्यक्ष बलदेव अग्रवाल का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत करते हुए खुशी जाहिर की।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag