- भोपाल कलेक्टर के नगर निगम को पूरे शहर में स्ट्रीट डॉग्स पकड़ने अभियान चलाने के दिए निर्देश

भोपाल कलेक्टर के नगर निगम को पूरे शहर में स्ट्रीट डॉग्स पकड़ने अभियान चलाने के दिए निर्देश

  • - कलेक्टर ने नगर निगम को दिए सख्त निर्देश


  • भोपाल । भोपाल के मीनाल रेजीडेंसी में स्ट्रीट डॉग्स के सात माह की बच्चे पर हमला करने से मौत का मामला गरमा गया है। इस मामले के बाद भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने स्ट्रीट डॉग्स को पकडऩे के लिए वृहद अभियान चलाने के निर्देश नगर निगम को दिए है। वहीं, मृतक बच्चे के परिजनों को जिला प्रशासन की तरफ से 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि पहुंचाई गई है। इसके अलावा 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि जल्द पहुंचाई जाएगी। भोपाल कलेक्टर ने आवारा कुत्तों को छोडऩे वाले लोगों पर एफआईआर कराने को भी कहा है।  

Street dog terror in Gwalior: शहर में स्ट्रीट डाग का आतंक, निगम आज से  चलाएगा पकड़ने का अभियान - Street dog terror in Gwalior Street dog terror in  the city Corporation will

ये भी जानिए...........

- - 11 दिनों में 20 लाख से अधिक रिफंड, रेल मंडल को 2 करोड़ से ज्यादा का नुकसान

Street dog terror in Gwalior: शहर में स्ट्रीट डाग का आतंक, निगम आज से  चलाएगा पकड़ने का अभियान - Street dog terror in Gwalior Street dog terror in  the city Corporation will

बता दें शुक्रवार को राजधानी में मीनाल रेसीडेंसी शिव नगर बस्ती में एक महिला के सात माह के बच्चे को कुछ देर के लिए अकेले छोडक़र जाने पर आवारा कुत्ते उसे घसीटकर ले गए। उसका एक हाथ पूरा खा गए। बच्चे के सिर और पेट समेत पूरे शरीर पर काटने के निशान थे। परिजन बचचे को ढूंढते हुए पहुंचे और लहूलुहान हालत में उसका शव मिला।

Street dog terror in Gwalior: शहर में स्ट्रीट डाग का आतंक, निगम आज से  चलाएगा पकड़ने का अभियान - Street dog terror in Gwalior Street dog terror in  the city Corporation will

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag