मुरैना । नागरिकों द्वारा निरंतर योगाभ्यास किये जाने से देश निरोग की ओर अग्रसर हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा योग का प्रचार-प्रसार मन की बात सहित विभिन्न मंच पर किये जाने से युवा पीढ़ी योग को अपना रही है। देश को स्वस्थ रखने के लिये योग बहुत आवश्यक है। उक्त विचार पूर्व विधायक रघुराज सिंह कंसाना ने जिला मुख्यालय पर आयोजित सामूहिक सूर्य नमस्कार के मुख्य कार्यक्रम टाउनहॉल मुरैना में व्यक्त किये। पूर्व विधायक रघुराज सिंह कंसाना, इससे बेहतर जीवन यापन की ओर अग्रसर होगा। आज नई पीढ़ी योग के प्रति आकर्षित हो रही है। इस अवसर पर कलेक्टर अंकित अस्थाना ने योगाभ्यास कर रहे सभी विद्यार्थियों, युवाओं, अधिकारी
कर्मचारियों से कहा कि शिक्षा व खेल में योग की बड़ी भूमिका है। योग से विद्यार्थियों व खिलाड़ी का मन एकाग्रचित होता है। इससे लक्ष्य की प्राप्ती सुनिश्चित हो जाती है। इसलिये विद्यार्थी व खिलाडिय़ों को अपने कार्य के साथ योग का अभ्यास अवश्य करना चाहिए। योग प्रशिक्षिक प्रदीप व्यास ने भी योग से होने वाले लाभ के विषय में सभी को अवगत कराया। इस अवसर पर कुमारी रिचा ने योग की 12 विद्याओं से उपस्थितजन को अभ्यास कराया। वहीं राष्ट्रीय योग खिलाड़ी प्रशांत सिकरवार तथा योग विद्यार्थी कुमारी दीक्षा तोमर ने योग विद्याओं का प्रदर्शन कर उपस्थितजन को आत्ममुग्ध कर दिया। इसमें जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ प्रशासन, पुलिस व शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने भी योगाभ्यास किया। मुरैना जिले में प्रत्येक विद्यालय परिसर में योगाभ्यास का सामूहिक आयोजन किया गया। इसमें हजारों विद्यार्थियों, योग खिलाड़ी, योग प्रशिक्षक, शासकीय अधिकारी कर्मचारीयों ने सूर्य नमस्कार की सभी विधाओं का अभ्यास किया। कार्यक्रम
को संबोधित करते हुये श्री गिर्राज डण्डौतिया ने कहा कि योग से व्यक्ति निरोग बनता है और उसके मन-मस्तिष्क का विकास तेजी से होता है। व्यक्ति को निरोग रहने के लिये योग को अपनाना चाहिए। आज स्वामी विवेकानंद जी जयंती पर उनसे प्रेरणा लेकर योगाभ्यास कर बीमारियों से मुक्ति के मार्ग पर अग्रसर होना चाहिए। पूर्व मंत्री गिर्राज डंडोतिया, कलेक्टर अंकित अस्थाना, पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र चौहान ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मां सरस्वती की पूजा अर्चना के पश्चात अतिथियों ने अपने विचार व्यक्त करते हुये कहा कि शरीर को अत्यधिक ऊर्जावान बनाये रखने के लिये योगाभ्यास आवश्यक है।सूर्य नमस्कार के कार्यक्रम में मुरैना जिले की सातों विकासखंडों में 78 हजार 242 छात्रा-छात्राओं, शिक्षक, युवा, जनप्रतिनिधि, अधिकारियों ने योग किया। जिसमें पोरसा में 10
हजार 302, अंबाह में 18 हजार 354, मुरैना में 10 हजार 445, जौरा में 11 हजार 743, पहाडग़ढ़ में 14 हजार 861, कैलारस में 7 हजार 107 और सबलगढ़ में 5 हजार 430 ने योग शिविर किया। जिला शिक्षाधिकारी श्री एके पाठक ने बताया कि जिले में 48 हजार 374 छात्र, 24 हजार 151 छात्रायें, 2 हजार 190 शिक्षक एवं 1 हजार 113 शिक्षिकायें शामिल थीं। योग शिविर का कार्यक्रम जिले के 602 स्थानों पर योग शिविर का कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम में कु. रिचा ने 12 योगाभ्यास कराये जिन्हें सभी छात्र-छात्रा, शिक्षक, जनप्रतिनिधियों ने योगासन किये। योगासन कार्यक्रम एलईडी के माध्यम से भी दिखाया गया जहां मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भी आपने विचार व्यक्त किये। मुरैना जिले के 602 स्थानों पर योग का कार्यक्रम कराया गया।