- भाजपा की लोकसभा कोर कमेटी से पूर्व विधायक हुए बाहर

भाजपा की लोकसभा कोर कमेटी से पूर्व विधायक हुए बाहर

  • - पूर्व मंत्री चंद्रभान, रमेश दुबे समेत अन्य नेता हुए बाहर, विधानसभा प्रत्याशी रहे नेताओं को किया शामिल


  • भोपाल । लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने छिंदवाड़ा लोकसभा सीट के लिए अपनी नई कोर कमेटी बनाई है जिसमें से कई दिक्कत नेताओं को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है जबकि पिछला विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी बनाए गए सभी भाजपा नेताओं को कोर कमेटी में शामिल किया गया है। लगभग दो दशक से भाजपा की सभी कोर कमेटी में शामिल रहने वाले इन नेताओं को बाहर करने को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं राजनीतिक हलके में सामने आ रही है। हालांकि इसको लेकर किसी भी बड़े नेता का बयान सामने नहीं आया है लेकिन भाजपा ने लोकसभा चुनाव को लेकर एक बार फिर से पुराने चेहरे पर विश्वास जताया है।

 

ये भी जानिए...........

- राम मंदिर आमंत्रण अस्वीकार करने पर घिरी कांग्रेस, जीतू पटवारी बोले-

कोर कमेटी से हटाए गए नेताओं में पूर्व कैबिनेट मंत्री चौधरी चंद्रभान, पूर्व विधायक ताराचंद बावरिया, पूर्व विधायक पंडित रमेश दुबे, उत्तम ठाकुर, आशीष ठाकुर को बाहर किया गया है। जबकि नई कमेटी में नई कमेटी में जिला अध्यक्ष, तीनों जिला महामंत्री, लोकसभा संयोजक, लोकसभा प्रभारी, लोकसभा प्रवास प्रभारी के अलावा तीन पूर्व जिला अध्यक्ष ठाकुर दौलत सिंह, रमेश पोफली और नरेंद्र परमार व विधानसभा चुनाव में जिला संयोजक की हैसियत से कन्हईराम रघुवंशी को शामिल किया गया है। कमेटी में प्रभारी मंत्री का पद अभी रिक्त है। बताया जा रहा है कि लोकसभा कोर कमेटी का गठन प्रदेश भाजपा द्वारा किया गया है। गौरतलब है कि जिला प्रबंध समिति से पहले ही पूर्व विधायक बाहर हैं।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag