- देश का सबसे स्वच्छ शहर - इन्दौर लगातार सातवीं बार बना

देश का सबसे स्वच्छ शहर - इन्दौर लगातार सातवीं बार बना


:: सबसे स्वच्छ राज्यों की श्रेणी में मध्यप्रदेश दूसरे स्थान पर :: 


:: समारोह में राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु द्वारा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्राप्त किया अवॉर्ड :: 


:: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इन्दौरवासियों एवं स्वच्छता कर्मियों को दी बधाई :: 


इन्दौर ने पुनः अपने स्वच्छता का परचम पूरे देश में लहरा दिया है, लगातार सातवीं बार इन्दौर को देश का सबसे स्वच्छ शहर होने का खिताब प्राप्त हुआ है। महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने नई दिल्ली में आयोजित स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार-2023 समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को यह अवॉर्ड प्रदान किया। इस अवसर पर नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव तथा नगर निगम आयुक्त हर्षिका सिंह उपस्थित रहे। इन्दौर ने देश का सबसे स्वच्छ शहर होने का अवार्ड सूरत शहर के साथ साझा किया। इन्दौर को गार्बेज फ्री सिटी होने पर 7 स्टार रेटिंग प्राप्त हुई है।

Cleanest City: लगातार सातवीं बार इंदौर बना देश का सबसे स्वच्छ शहर - indore  becomes the cleanest city in country for seventh consecutive time-mobile

2023 में देश के सबसे स्वच्छ राज्यों की श्रेणी में मध्यप्रदेश ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। राज्य में 7 वॉटर प्लस शहर, 3 शहरों को ओडीएफ प्लस के साथ ही 7 शहरों को ओडीएफ का दर्जा मिला है। साथ ही ओडीएफ डबल प्लस निकायों की संख्या 361 हुई है। इन्दौर सहित प्रदेश के 6 शहरों भोपाल, महू कैंट, बुधनी, अमरकंटक एवं नौरोजाबाद को भी स्वच्छता अवार्ड प्राप्त हुआ है। भारत का सबसे स्वच्छ कैंटोनमेंट का अवॉर्ड महू कैंटोनमेंट बोर्ड को दिया गया।

Swachh Survekshan 2022 Indore Became Cleanest City Sixth Time In A Row,  Madhya Pradesh Got First Place Ann | Swachh Survekshan 2022: लगातार छठी बार  देश का सबसे साफ शहर बना इंदौर,

ये भी जानिए...........

- प्रदेश के ग्वालियर-चंबल और बुंदेलखंड क्षेत्र में नये उद्योग लगेगें और रोजगार के अवसर

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस बड़ी उपलब्धि पर इन्दौर को बधाई देते हुए कहा कि इन्दौरवासियों ने पुनः यह सिद्ध कर दिया है कि स्वच्छता न सिर्फ उनकी आदत बन चुकी है, बल्कि अब उनकी सोच में भी स्वच्छता ही है। स्वच्छता की इस सबसे बड़ी उपलब्धि पर मैं समस्त प्रदेशवासियों एवं स्वच्छता के कार्य में लगी पूरी टीम को बधाई देता हूं एवं अपील करता हूं कि स्वच्छता के लिए आपका यह जुनून कभी कम न हो। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो संकल्प लिया है, उसे पूरा करने के लिए मध्यप्रदेश सदैव कटिबद्ध है।
2020 की स्वच्छ सर्वेक्षण की रिपोर्ट के अनुसार भारत का सबसे स्वच्छ शहर कौन  सा है? - Quora

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag