- प्रशिक्षण से आत्मनिर्भर होगी छात्राएं: माहेश्वरी

प्रशिक्षण से आत्मनिर्भर होगी छात्राएं: माहेश्वरी

 

महाविद्यालय में तीस दिवसीय ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण प्रारंभ 

भितरवार।उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन भोपाल के निर्देशानुसार स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के अंतर्गत शासकीय महाविद्यालय में 30 दिवसीय अल्पावधि रोजगारोन्मुखी ब्यूटीशियन प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया इस अवसर पर महाविद्यालय जन भागीदारी समिति अध्यक्ष प्रदीप माहेश्वरी ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रही छात्राओं को शुभकामना प्रेषित करते हुए  कहा कि प्रशिक्षण से कौशल और कार्य के ज्ञान में सुधार होता है और क्षमताओं मैं आत्मविश्वास बढ़ता है जिससे आप विधार्थी स्वयं का रोजगार स्थापित कर सकते है।

 

 इस प्रकार का प्रशिक्षण विधार्थियो को प्रशिक्षित कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सराहनीय कदम है। इससे विधार्थियो को स्वरोजगार पाकर अपने पैरों पर खड़ा होने का अवसर मिलेगा और काफी हद तक विधार्थी आत्मनिर्भर होंगी। प्रशिक्षण का प्रारंभ युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया

ये भी जानिए...........

- पोल्ट्री फार्म के समान से भारत ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर नहर पर पलटा, चालक ने कूद कर बचाई जान

प्राचार्या डॉ पूजा चौधरी ने सभी विद्यार्थियों को प्रशिक्षण के बारे में विस्तार से जानकारी दी और शुभकामनाएं प्रेषित की। यह प्रशिक्षण  श्रीमती अर्चना पाठक द्वारा ब्यूटी, पार्लर, कोर्स, मेकअप कटिंग, मेहंदी आदि का प्रशिक्षण दिया जाएगा।कार्यक्रम में डॉ रश्मि सिंह, डॉ संदीप त्रिवेदी, डॉ वीरेंद्र खरे, डॉ कुलदीप शर्मा,रेणु शर्मा, राकेश जोशी पंकज वर्मा, आदि शिक्षक व विधार्थी उपस्थित थे।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag