पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और प्रदेशवासियों को बधाई भी दी है।प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि आज मध्यप्रदेश के लिए गौरव का दिन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत बनाने का जो संकल्प लिया है, उसकी पूर्ति की दिशा में कदम बढ़ाते हुए मध्यप्रदेश ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। इंदौर आज सातवीं बार देश का सबसे स्वच्छ शहर बना है। इसके लिए मैं इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव, प्रशासन के साथ उन सफाईकर्मियों तथा शहर की जनता को बधाई देता हूं, जिनका इस उपलब्धि को हासिल करने में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि भोपाल को देश का पांचवा सबसे स्वच्छ शहर चुना गया है,
जिसके लिए मैं भोपाल की जनता, प्रशासन, महापौर और सभी जनप्रतिनिधियों से लेकर आम जनता तथा स्वच्छता कर्मियों का बहुत-बहुत अभिनंदन करता हूं। महू को देश का सबसे स्वच्छ कैंटोनमेंट चुना गया है, जिसके लिए मैं कैंटोनमेंट बोर्ड के प्रशासन, वहां के पार्षद तथा जनता का भी हृदय से अभिनंदन करता हूं। एक लाख से कम जनसंख्या वाले शहरों में नौरोजाबाद प्रथम और अमरकंटक को दूसरा फास्ट मूविंग सिटी का पुरस्कार मिला है। श्री शर्मा ने कहा कि मध्यप्रदेश को अनेक कैटेगरी में देश का दूसरा सबसे स्वच्छ राज्य चुना गया है। इसके लिए मैं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और प्रदेश की जनता को बधाई देता हूं।
सिंघार, दिग्विजय सिंह की तरह प्रदेश को कर रहे बदनामपार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि लगा था कि कांग्रेस में नए लोग आए हैं ये सकारात्मक राजनीति और प्रदेश के विकास की बात करेंगे, लेकिन यह भी मिस्टर बंटाढार दिग्विजय सिंह और मिस्टर करप्शननाथ कमलनाथ की तरह प्रदेश को बदनाम करने में लगे हुए हैं। उमंग सिंघार प्रदेश को बदनाम करने को लेकर जो बयान दे रहे हैं,
उससे लगता है कि आप दिग्विजय सिंह के पूर्ण अनुयायी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुड गवर्नेंस को मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आगे बढ़ा रहे हैं। प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार के ई-नगरपालिका पोर्टल के हैक होने के मामले में संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास ने भी इस बात का खंडन किया है कि किसी भी तरह का डाटा चोरी नहीं किया गया है। बैकअप के रूप में विभाग के पास टीएपीई लायब्रेरी में संपूर्ण डाटा सुरक्षित है, जिसे टीएपीई से डाउनलोड भी कर लिया गया है। उक्त डाटा के आधार पर विभाग द्वारा 11 सेवाओं को सुचारू रूप से चालू कर दिया गया है। केवल भवन अनुज्ञा सेवा से ही दिनांक 9 जनवरी को एक दिन में ही लगभग एक करोड़ से अधिक की राशि प्राप्त हुई है। शेष सेवाओं को भी जल्द प्रारंभ कर दिया जाएगा।