-
भितरवार अनुभाग में एफएसटी टीम की बड़ी कार्यवाही, दो जगह चैकपोस्ट से पकड़े साडे 18 लाख रुपए
पकड़े गए रूपयों के संबंध में संबंधित नहीं दे सके आवश्यक साक्ष्य
भितरवार। प्रदेश भर में विधानसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू है। इसी कारण जिले भर में जिले की हदबंदी को लेकर जगह जगह पर चेक पोस्ट भी पुलिस के द्वारा बनाए गए हैं। इन चेकपोस्टों पर प्रति दिन चेकिंग में रुपए भी जप्त हो रहे हैं। इसी क्रम में मंगलवार को भितरवार विधानसभा में बड़ी कार्रवाई देखने को मिली। जहां दो वाहनों से 18 लाख 50 हजार रुपए पुलिस ने चेकिंग में बरामद किए हैं। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार भितरवार अनुविभाग के बैलगडा थाना क्षेत्र में थाना प्रभारी शैलेंद्र शर्मा के मार्गदर्शन में चेक पोस्ट लगा हुआ था। जहां पर एक चार पहिया वाहन क्रेटा शिवपुरी जिले की ओर से आता हुआ दिखा। जिसे चेकिंग पॉइंट पर तैनात स्टाफ ने रोककर चेकिंग की तो उक्त वाहन में 500 के नोटों के बंडल के रूप में 14 लाख रुपए नगदी मिले। इसके साथ ही गाड़ी चालक निर्मल सोनी पुत्र हरचरण लाल सोनी निवासी छोटा बाजार मंगरौनी जिला शिवपुरी मिला। जिससे पैसों के बारे में पूछताछ की गई तो वह कोई भी ठोस कारण नहीं बता सका। जिसके बाद उक्त टीम ने रुपयों को जप्त कर कार्यवाही का प्रस्ताव बनाते हुए मामले को जिला पंचायत ग्वालियर के लिए अग्रिम कार्यवाही हेतु भेज दिया है। साथ ही जप्त किए गए रूपों को भी जिला पंचायत में जमा कराया गया है। इसके साथ ही भितरवार थाना क्षेत्र के गोहिंदा भितरवार मार्ग पर लगे चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान एक शिफ्ट कार क्रमांक UP93 BZ 2221 को चेकिंग पॉइंट पर रोक कर चेक किया तो उसमें चालक रोहित श्रीवास पुत्र हरगोविंद निवासी झांसी उत्तर प्रदेश के कब्जे से 500 के नोटों के बंडल के रूप में साढे चार लाख रुपए नगद मिले। जब एफएसटी टीम द्वारा पूछताछ की गई तो यह युवक भी उक्त रुपयों के बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं दे सका। जिसके बाद इन रुपयों को भी जप्त कर टीम ने जिला पंचायत अधिकारी के कार्यालय में जमा कराया है।
भितरवार और वेलगड़ा थाना क्षेत्र में हुई कार्यवाहियां
ग्वालियर कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय कुमार सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल द्वारा पूरे जिले भर में जिले की सीमाओं की हदबंदी को लेकर आदर्श आचार संहिता के चलते चेक पोस्ट लगाई गई है जिन पर निरंतर सतर्कता पूर्वक निगरानी बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं। कहीं बाहरी सामाजिक तत्व विभिन्न प्रकार के मादक पदार्थों और हवाला के जरिए कहीं चुनाव प्रभावित न कर दें जिसको लेकर बनाए गए चेक पोस्टों पर निरंतर कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में मंगलवार को सबसे पहले अनुभाग के बैलगडा थाना क्षेत्र में थाना प्रभारी शैलेंद्र शर्मा द्वारा गठित एफएसटी टीम के साथ कार्यवाही करते हुए कार से 14 लाख रुपए जप्त किए गए तो वहीं उक्त कार्रवाई के 1 घंटे बाद दोपहर 1:00 बजे भितरवार एसडीओपी जितेंद्र नगायच व थाना प्रभारी धवल सिंह चौहान के मार्गदर्शन में साढ़े चार लाख रुपए जप्त किए गए हैं। गोहिंदा गांव स्थित चेक पोस्ट पर प्रमुख रूप से चेक पोस्ट प्रभारी कृषि उपज मंडी भितरवार के सहायक उप निरीक्षक विवेक तिवारी,उप निरीक्षक विवेक रमाकांत उपाध्याय, आरक्षक भूपेंद्र श्रीवास्तव, धर्मेंद्र बघेल,दिनेश यादव, गुरविंदर सिंह सिकरवार, पंचायत सचिव नागपाल सिंह राजोरिया आदि की सराहनीय भूमिका रही।
उक्त दोनों कार्यवाहियो को लेकर भितरवार एसडीओपी जितेंद्र नगाइच का कहना है कि
" आदर्श आचार संहिता में जिले भर में चेकिंग नाके लगाए गए हैं। इन पर चेकिंग की जा रही है। आज दोनों जगह चेकिंग पॉइंट पर दो अलग-अलग चार पहिया वाहन से साढ़े 18 लाख रुपए बरामद किए हैं। जिनको जिला पंचायत अधिकारी के कार्यालय में जमा कराया गया है। आगे भी चेक पोस्टों पर निरंतर कारवाइयां जारी रहेंगी।"
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!