- कई जगह नवदुर्गा पंडालो और मानव श्रृंखला बनाकर चलाया मतदाता जागरूकता अभियान

कई जगह नवदुर्गा पंडालो और मानव श्रृंखला बनाकर चलाया मतदाता जागरूकता अभियान


भितरवार। आगामी 17 नवंबर 2023 को होने वाले मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में लोग अपने मताधिकार का उपयोग करते हुए सत प्रतिशत मतदान कर सकें जिसको लेकर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा शत प्रतिशत मतदान का जागरूकता स्वीप प्लान तैयार किया गया है। इसी के चलते जिला निर्वाचन अधिकारी ग्वालियर कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह से मिले निर्देशों के आधार पर पूरे जिले भर में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है ।इसी क्रम में बुधवार को घाटीगांव ब्लॉक के चार दर्जन से अधिक मतदान केंद्रों पर स्वीप प्लान के सहायक नोडल अधिकारी बीआरसीसी शशि भूषण श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में कई जगह नवदुर्गा पंडालो में सत प्रतिशत मतदान को लेकर मतदान करने को लेकर शपथ दिलाई गई, तो कई जगह मानव श्रृंखला बनाकर जन जागरूकता अभियान चलाया गया।

   ब्लॉक भर में जन जागरूकता के स्वीप प्लान के तहत बुधवार को बीआरसीसी शशि भूषण श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में जहां नवदुर्गा महोत्सव पंडालो में जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें श्री श्रीवास्तव द्वारा आम मतदाताओं को बताया गया कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए सभी को अपने मताधिकार का उपयोग करना आवश्यक है क्योंकि मत अधिकार की उपयोग से ही हम साफ स्वच्छ सरकार का गठन करते हुए अपने क्षेत्र और प्रदेश सहित देश का विकास करने में सहभागी बन सकते हैं। वहीं उन्होंने कहा कि प्रत्येक मतदाता का कर्तव्य होना चाहिए कि वह साफ स्वच्छ छवि वाले व्यक्ति का ही चयन करें और किसी भी जाति धर्म या अन्य प्रकार के प्रलोभन में आकर मतदान न करें क्योंकि मतदान ही वह अधिकार है जो लोकतंत्र में हमें प्रदान किया है जिससे कि हम क्षेत्र से लेकर प्रदेश और देश के विकास में भागीदारी निभाने वाली सरकार बना सके। इस दौरान उपस्थित जन शिक्षकों और शिक्षकों के माध्यम से नवदुर्गा महोत्सव पंडालो में सत प्रतिशत मतदान को लेकर शपथ ली गई तो, वहीं कई जगह मानव श्रृंखला बनाकर लोगों को शत प्रतिशत मतदान करने को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया। वहीं स्कूलों में भी बाल पेंटिंग एवं रंगोली इत्यादि बनाकर भी जागरूकता अभियान चलाते हुए बच्चों को अपने परिवार जनों और आस पड़ोस के लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए सहभागिता निभाने के लिए कई जगह जन जागरूकता रैली निकाली गई। इस दौरान आयोजित जन जागरूकता कार्यक्रम में अनुभाग के समस्त जन शिक्षकों की माहिती भूमिका रही।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag