- स्वच्छ भारत अभियान के तहत वीरांगना सरकारी आवास में स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित

स्वच्छ भारत अभियान के तहत वीरांगना सरकारी आवास में स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित

डबरा (बेजौड रत्न ब्यूरो)। सीमा सुरक्षा बल डायरेक्टर पी एस बैंस के निर्देशन और सहायक प्रशिक्षण केंद्र के तत्वाधान में भारत सरकार के स्वच्छ भारत अभियान की तहत सामाजिक दायित्व निभाते हुए टीसीपी बैरागढ़ बीएसएफ वीरांगना सरकारी आवास टेकनपुर में स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया जिसमें महा निरीक्षक सहायक प्रशिक्षण केंद्र एसपी तिवारी टेकनपुर के निर्देशन में अकादमी के सभी बिंगो के अधिकारियों तथा कार्य में को और सहायक प्रशिक्षण केंद्र के प्रशिक्षओं ने भाग लिया।
  कार्यक्रम में टीसीपी के आमजन तथा बीएसएफ अकादमी के सेवानिवृत्त कार्मिकों ने भी अत्यंत उत्साह के साथ भाग लिया लेकर योगदान दिया इस दौरान टीसीपी इलाके के लोकल मार्केट तथा बीएसएफ वीरांगना सरकारी आवास के इलाकों की साफ सफाई की गई जिसमें विभिन्न बिंगों के लगभग 500 लोगों भाग लिया। दो जेसीबी मशीन तीन ट्रैक्टर और दूध बेस्ट कलेक्शन ट्रिक्स नगर पालिका बिलौआ ने उपलब्ध कराएं और 4 बड़े कूड़ेदान लगाए गए।
एसपी तिवारी द्वारा 2014 पौधों का वितरण टीसीपी बैरागढ़ की आम जनों को किया.......

  कार्यक्रम के अंत में महानिरीक्षक एसपी तिवारी द्वारा 2014 पौधों का वितरण टीसीपी बैरागढ़ की आम जनों को किया गया तथा स्वच्छ भारत अभियान पर वृक्षारोपण के महत्व के विषय में आम जनों को जागरूक किया गया कार्यक्रम में मौजूद  दो एक त्रिवेदी महा निरीक्षक संयुक्त चिकित्सालय टेकनपुर, अजीत कुमार पी उपमहानिरीक्षक, वेद प्रकाश बडोला, उपमहानिरीक्षक, टी एस यू एवं हर्षवर्धन सिंह रावत कमांडेंट सहायक प्रशिक्षण केंद्र टेकनपुर तथा बिलौआ की नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी विजय चैरसिया, प्रीति जसवंत कुशवाहा सरपंच ग्राम पंचायत मकोड़ा, जितेंद्र सिंह परसेडिया सचिव ग्राम पंचायत मकोड़ा, महेश चैरसिया, प्रेम सिद्धेश्वर, भूतपूर्व निरीक्षक सुरेंद्र यादव पैरामिलिट्री वेलफेयर अध्यक्ष उपस्थित रहे।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag