-
खेत जोतने पहुंचे पिता-पुत्र की बदमाशों ने की बेरहमी से मारपीट
राइफल और अधियाओं से की ताबड़तोड़ फायरिंग......
बदमाशों की फायरिंग से अंचल में फैली सनसनी लोगों में दहशत....
डबरा (बेजौड रत्न ब्यूरो)। अपने खुद के खेत को जोतने के लिए पहुंचे पिता पुत्र की आधा दर्जन बदमाशों ने बेरहमी से मारपीट कर दी और दहशत फैलाने के उद्देश्य राइफल और अधिया ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। घटना बेहट थाना क्षेत्र के किल्म पुरा गांव की है। जैसे ही घटना की जानकारी थाना प्रभारी दिलीप समाधियों को लगी श्री समाधिया तत्काल फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे लेकिन जब तक बदमाश भाग चुके थे। पुलिस ने पीड़ित किसान की शिकायत पर बदमाशों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया है और कोई गंभीर घटना ना घटे जिसको लेकर पुलिस तैनात कर दी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार बेहट थाना क्षेत्र के किल्मपुरा निवासी पीड़ित हरिराम गुर्जर पुत्र सावधान सिंह गुर्जर अपने पुत्र रघुराज गुर्जर को साथ लेकर गांव के पास स्थित खेत को जोतने के लिए पहुंचे थे तभी गांव के रहने वाले कल्याण सिंह गुर्जर और पाती राम गुर्जर पुत्र गण हरी विलास गुर्जर खेतों पर पहुंचे और हरिराम को खेत जोतने से रोकने लगे जब हरिराम ने आरोपियों का विरोध किया तो आरोपियों ने हरिराम और उसकी पुत्र की भी बेरहमी से मारपीट करना शुरू कर दी और बदमाशों ने फायरिंग भी शुरू कर दी हालांकि खेतों के पास मौजूद कुछ लोगों ने बदमाशों को समझाने की कोशिश की लेकिन आरोपियों ने किसी की एक नहीं मानी।
विरोध करने पर बेरहमी से मारपीट.....
जब हरिराम ने बदमाशों का विरोध किया तो आरोपियों ने हरिराम और उसकी पुत्र को इतना मारा की दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए इसी बीच आरोपियों के भाई अनिल गुर्जर लव कुश गुर्जर और गिर्राज गुर्जर भी आए हरिराम और उसके पुत्र की मारपीट करने लगे आरोपियों ने ताबड़तोड़ तरीके से फायरिंग शुरू की जिससे ग्रामीण और पिता पुत्र घबरा गए और ट्रैक्टर छोड़कर मौके से जान बचाकर भाग निकले। थाना प्रभारी श्री समाधिया ने पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर सभी आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया है और आरोपियों की तलाश जारी है।
इनका कहना.....
पिता पुत्र खेत जोतने के लिए पहुंचे थे गांव के ही कुछ लोगों ने पिता पुत्र के साथ मारपीट की है और फायरिंग भी की है पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर लिया है आरोपियों की तलाश जारी है।
दिलीप समाधिया थाना प्रभारी बेहट जिला ग्वालियर
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!