- नशा मुक्ति दिवस पर कवियों ने दिया नशा न करने का संदेश

नशा मुक्ति दिवस पर कवियों ने दिया नशा न करने का संदेश

डबरा (बेजोड रत्न ब्यूरो)। श्री रामसेवक बुंदेली साहित्य एवं संस्कृति परिषद के तत्वाधान में सोमवार को नशा मुक्ति दिवस काव्य गोष्टी के रूप में श्री राम कुटी श्याम विहार कॉलोनी परिषद अध्यक्ष सनम के निवास पर मनाया गया। अतिथियों द्वारा सर्वप्रथम मां वीणा वादिनी की पूजा अर्चना पश्चात कवि सनम ने मां वीणा वादिनी की वंदना जब मां शारदे पल पल तेरे ही नाम की माला विलोम शब्द सुमन ओकी चढ़ाऊं नित्य एक माला, अतिथियों के स्वागत के पश्चात काबू गोष्टी प्रारंभ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बाल कृष्ण चैहान हवलदार आर्मी जम्मू तवी विशिष्ट अतिथि के रुप में जनता स्कूल डबरा के पूर्व व्याख्याता व नगर के वरिष्ठ साहित्यकार स्व. रमाशंकर राय के सुपौत्र शिवम राय रेवतीपुर गाज़ीपुर बनारस रहे। अध्यक्षता परिषद अध्यक्ष श्याम श्रीवास्तव सनम ने की और कार्यक्रम का संचालन परिषद सचिव ओपी सेन आजाद ने किया। 
 सर्वप्रथम महेंद्र श्रीवास्तव ने अपनी पंक्तियों से शुरुआत की........
  लापरवाही और नीचता, नशा करे बर्बाद।
खामोशी और शून्यता, जीवन का उपहास।।
वही परिषद सचिव ओपी सेन आजाद ने नशा मुक्ति दिवस पर अपने काव्य पाठ से लोगों को यह संदेश दिया.....
विकास कि नहीं विनाश की चार सीढ़ी, मत छुओ यारों चरस,तम्बाकू, गांजा, बीड़ी।
छोड़ दो मादक पदार्थ बात हित की मान लो, जीत लोगे जंग तुम एक दिन यह जान लो।।
इसके बाद कवि वीरेंद्र झा अकेला जी ने कहा........
नशा छोड़ने पर अब तुम मजबूर हो जाओ, जीवन बचाना है नशे से तुम दूर हो जाओ।
यह जीवन बड़ा अनमोल इसे तुम खो नहीं देना, अपनी पत्नी के मांग का तुम सिंदूर हो जाओ।।
वही इब्राहिम खान ने कहा......
साईं न इतना दीजिए, लोग गेल चलत गराएं।
गाली बकैं दारु पिएं और बर्बाद हो जाएं।।
इसके पश्चात बृजमोहन साथी ने कहा......
जो नशे को पसंद करता है, वो तरक्की को बंद करता है।
दूर कोसों नशे से जो साथी, वही किस्मत बुलंद करता है।।
इसके पश्चात कवि अनिल शर्मा 'अनंत' ने कहा....
करता है दिल से में वसा, ह्रदय को पाषाण।
छोड़ नशा ही पाओगे, तुम खुद का कल्याण।।
वही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जम्मू कश्मीर में आर्मी में कार्यरत हवलदार बालकृष्ण चैहान ने कहा.....
नशा जीवन के लिए बहुत बड़ा घातक है, इससे हमेशा ही दूर रहना चाहिए। 
मैंने नशे से टूटते हुए परिवार, बिखरता हुआ बालपन देखा है।।
वही परिषद के अध्यक्ष श्याम श्रीवास्तव सनम ने कहा......
नशे की लत इंसान को हैवान बना देती है, यह चार पल की जिंदगी श्मशान बना देती है।
नशा मुक्त भारत बने, यह संकल्प हमारा है, सुखमय जीवन का ष्सनमष् यही सच्चा नारा है।।
कार्यक्रम का आभार ओपी सेन आजाद ने माना, इस अवसर पर संजीव श्रीवास्तव, शिक्षक जीतेन्द्र कुमार सविता, मनोज श्रीवास्तव, प्रमोद कुमार जैन, अलबेल सिंह, पवन साहू, निखिल शर्मा आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag