- जिला कलक्टर ने विद्यालय, आगनबाड़ी केंद्र तथा मनरेगा कार्यों का निरीक्षण

जिला कलक्टर ने विद्यालय, आगनबाड़ी केंद्र तथा मनरेगा कार्यों का निरीक्षण

राजकीय प्राथमिक विद्यालय हिन्नौदा का पुरा में छात्र छात्राओं को किया यूनिफॉर्म का वितरण।
धौलपुर। जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय हिन्नौदा का पुरा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान राज्य सरकार की निशुल्क यूनिफॉर्म वितरण योजना के अंतर्गत विद्यार्थियो को यूनिफॉर्म का वितरण किया गया। इस दौरान उन्होंने छात्र छात्राओं से संवाद कर विद्यालय में मिलने वाली सुविधाओं और पढ़ाई के बारे में जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में 61 बच्चे उपस्थित थे लेकिन मिड डे मील बनाने वाली कुक के अवकाश पर होने के कारण एमडीएम नहीं बनाया गया। जिस पर जिला कलक्टर ने वैकल्पिक व्यवस्था कर मिड डे मील बनाने के निर्देश दिए। दूध वितरण रजिस्टर में भी प्रतिदिन इंद्राज नहीं किया जा रहा है इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक से वार्ता कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए । विद्यालय में बच्चों का मेडिकल चेकअप नहीं होना बताया गया। जिस पर उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग से सुपोषित बचपन कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों का मेडिकल चेकअप कराने के निर्देश दिया गए। निरीक्षण के क्रम में आंगनवाड़ी केंद्र हिन्नोदा का पुरा का निरीक्षण किया गया। इस दौरान आंगनबाड़ी केंद्र बंद था इस बारे में उपस्थित अध्यापक ने बताया की कार्यकर्ता के मेटरनिटी लीव पर होने के कारण दो माह से आंगनवाड़ी केंद्र बंद है इस संबंध में उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग से वार्ता कर शीघ्र वैकल्पिक व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए।मनरेगा कार्यों का भी किया निरीक्षण
जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल ने शनिवार महात्मा गांधी नरेगा योजना अंतर्गत ग्राम पंचायत पुरानी छावनी के हिन्नोदा का पुरा का ने बड़ा तालाब खुदाई एवं पाल निर्माण कार्य निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान 77 श्रमिक कार्य करते हुए पाए गए जबकि उपस्थिति 79 श्रमिकों की दर्ज थी। उन्होंने अनुपस्थित श्रमिको को उक्त अवधि का भुगतान नहीं करने के निर्देश दिए। उन्होंने श्रमिकों को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में विस्तार से जानकारी। 20 श्रमिको द्वारा इस योजना में पंजीकृत नहीं होना बताया इस संबंध में एसीपी एवं विकास अधिकारी धौलपुर को आज ही संबंधित ईमित्र से संपर्क कर इन श्रमिकों का पंजीकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के क्रम में नंगला भगत का मे मनरेगा के अंतर्गत पोखर खुदाई कार्य निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान 92 श्रमिक कार्य करते हुए पाए गए सभी श्रमिकों को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में जानकारी दी गई तथा वंचित परिवारों को शीघ्र पंजीकरण कराने के निर्देश दिए गए ।इस दौरान जिला कलक्टर ने ग्राम भगत का नगला में रुक कर ग्राम वासियों की समस्याओं को सुना गया। भगत का नगला के ग्राम वासियों ने बताया कि आंगनवाड़ी केंद्र भगत का नगला से जाटव बस्ती तक के लिए रास्ता नहीं है ग्राम वासियों ने जिला कलक्टर ने रास्ता निर्माण का अनुरोध किया इस पर जिला कलक्टर ने उपखंड अधिकारी धौलपुर को निर्देशित किया कि आज ही संबंधित पटवारी एवं तहसीलदार धौलपुर को मौके पर भेजकर रास्ता निकालने तथा विकास अधिकारी धौलपुर को निर्देशित किया गया कि रास्ते को ग्रेवल सड़क बनाने की कार्रवाई शीघ्र प्रारंभ करें। ग्राम वासियों की अन्य समस्याओं को भी सुना गया तथा मौके पर उपस्थित अधिकारियों को समस्याओं के निराकरण शीघ्र करने के निर्देश दिए गए।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag