जिला अस्पताल के संसाधनों एवं आय बढ़ाने के प्रस्तावों पर हुई चर्चा।
धौलपुर। राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी स्वतंत्रता सेनानी स्व. डॉ. मंगल सिंह जिला चिकित्सालय की बैठक जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता मे बुधवार को आयोजित की गई। बैठक मे उन्होंने कहा कि संवेदनशील जवाबदेही प्रशासन के तहत अपनी जिम्मेदारी निर्वहन करते हुए वित्तीय क्षमता को देखते हुए किसी भी प्रकार अनियमितता नहीं होनी चाहिए। बैठक में जिला चिकित्सालय के भर्ती मरीजों हेतु कलर चादरों की खरीद करने, चिकित्सालय के इमरजेंसी में सरकारी एम्बुलेंस एवं लोडर वाहन तथा ब्लड डोनेशन वाहन के पार्किंग तथा रख रखाव हेतु टीन शेड लगाने, एमसीएच मरीजों एवं उनके परिजनों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये उनके लियें डोम टाइप शेड का निर्माण कार्य किये जाने के प्रस्तावों पर चर्चा की गई। जिला चिकित्सालय में सफाई व्यवस्था बेहतर सुनिश्चित करने हेतु दो बैटरी ऑपरेटेड राईट ऑन स्कूबर ड्रायर, राईट ऑन स्कूबर ड्रायर मशीन डबल बु्रश क्रय करने के प्रस्ताव पर चर्चा की गई। प्रमुख चिकित्सा अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला चिकित्सालय में मथुरा रिफाइनरी लिमिटेड से सीएसआर के तहत एक सेन्ट्रीफ्यूज मशीन एवं एक सोनोग्राफी मशीन क्रय किये जाने हेतु कुल 36.50 लाख की स्वीकृति प्राप्त हुई जिसमें से राशि 18.00 लाख इस कार्यालय के आरएमआरएस के खाते में प्राप्त हुई जिसमें से कुल 13.86 लाख रूपये की सेन्ट्रीफ्यूज मशीन क्रय कर ली गई है, 4.14 लाख की राशि इसमें शेष है। इस शेष राशि का उपयोग दो सफाई मशीनों जिनकी अनुमानित लागत 6 लाख 70 हजार रुपए है क्रय हेतु किया जाना है। जिला चिकित्सालय के ट्रोमा मरीजों के ऑपरेशन हेतु प्रयुक्त होने वाले उपकरण के कन्ज्यूमेबिल्स को वार्षिक उपयोग में लाये जा रहे उपकरणों के रेट कॉन्ट्रेक्ट कर क्रय करना प्रस्तावित है। जिनको चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के पैकेज में बुक कर आरएमआरएस की आय में वृद्धि की जा सके। जिला कलक्टर ने बैठक में उपस्थित सदस्यों से आरएमआरएस मद से किए गए व्यय का अनुमोदन किए जाने का प्रस्ताव, मरीजो को बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एव स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 जयंती लाल मीणा, जिला अस्पताल प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ0 समरवीर सिकरवार, डॉ. आरपी त्यागी, डॉ. हरिओम गर्ग, डॉ. अशोक जिन्दल, सहायक लेखाधिकारी राकेश गर्ग सहित अन्य मौजूद रहे।